वैसे तो आपने उत्तराखंड के अधिकारियो के अपने रसूख में रहने और बेलगामी के किस्से लाख सुनाई देते होंगे लेकिन कुछेक ऐसे अधिकारी भी है जिनकी सरलता क़ो देखकर उम्मीद जगती है जी हाँ ऐसी ही एक अधिकारी है देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका
जी हाँ मौका था सरकार के एक साल के पूरे होने का देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ तो पहले सरकारी कार्यक्रम होने के चलते देहरादून DM सोनिका तमाम व्यवस्थाएं देखती रही वही जब सीएम धामी कार्यक्रम में आ गए और कार्यक्रम ठीक से चलता दिखा तो उम्मीद थी की DM भी सीएम के पीछे पीछे मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी लेकिन हुआ इसके उलट
DM देहरादून सोनिका अपनी CDO झरना कमठान के साथ जनता के बीच में ही पीछे की कुर्सी में बैठ गई और पूरा कार्यक्रम जनता के बीच में बैठकर ही देखा साफ है जनता भी DM क़ो अपने बीच बैठे देख खुश दिखाई दी और सेल्फी भी खींचते दिखे
साफ है ऐसे अधिकारियो से ही सिस्टम सांस लेता दिखाई देता है ऐसे अधिकारी ही तो जनता और सरकार के बीच की कड़ी साबित होते है उम्मीद है आगे भी ऐसा ही चेहरा दिखाई देगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें