बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु डीएम भदौरिया ने किया सीमांत खटीमा इलाके का स्थलीय निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा।-
बरसात के समय में आने वाली बाढ़ आपदा व जल भराव से निजात, बचाव और सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने लोक निर्माण, विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग व स्थानीय प्रशासन के साथ खटीमा के बाढ़ चौकियों मेलाघाट सिसैया, जंगल जोगी ठेर व ऐंठा नाला के साथ ही इंडो नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट जगबूड़ा नहर व नगला तराई में शारदा नहर के निर्माणाधीन तटबंधों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मानसून से पहले बाढ़ आपदा से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों जायजा लेने व स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डीएम भदौरिया ने स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को नदी नालों के जल स्तर पर पैनी नजर रखने, 24 घंटे तैनात रहने, तहसील व जिला कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित करने तथा एसडीएम को समय-समय पर बाढ़ चौकियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जगबूड़ा नहर में बंधा बनाने और तटबंधों के निर्माण हेतु चार करोड़ 80 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है धनराशि प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।जबकि जिलाधिकारी ने बीते खटीमा में आई भीषण बाढ़ आपदा को देखते हुए इस वर्ष प्रशासन पूरी तरह तैयार है।मानसून बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया है,साथ ही एसडीएम सिंचाई विभाग सहित प्रशासनिक अमले को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
