दिवाली का त्योहार, विभाग तैयार, शहर में 11 जगह फायर टेंडर रहेंगे तैनात, चलेंगी अतिरिक्त बस सेवाएं
दिवाली उत्सव के आगाज के साथ ही विभाग भी तैयार हो गए हैं। शहर में 11 जगह फायर टेंडर तैनात रहेंगे। वहीं अतिरिक्त बस सेवाएं चलेंगी।
आज धनतेरस के साथ ही दीपावली का उत्सव शुरू हो गया। आज बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। शुक्रवार को ही पुलिस, परिवहन, अग्निशमन और बिजली विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था
जिले में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापार मंडल और सर्व समाज के लोगाें से सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई। पुलिस ने लोगों के लिए विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए। बाजार में सुरक्षित खरीदारी हो सके इसके लिए व्यापारियों से एहतियात बरतने की अपील भी की गई।
यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा गया। गोष्ठी में व्यापारियों और समाज के लोगों ने पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही यातायात सुचारु रूप से चले इसके लिए चौराहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
शहर में 11 जगह फायर टेंडर रहेंगे तैनात
दीपावली पर शहर में किसी भी प्रकार की आगजनी या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने विशेष तैयारी की है। शहर में भीड़ वाली 11 जगहों पर 18 से 23 अक्तूबर के बीच फायर ब्रिगेड की यूनिट तैनात रहेंगी ताकि कहीं भी आग या आपात स्थिति में फौरन बचाव कार्य किया जा सके।
जिले के फायर सेफ्टी ऑफिसर किशोर उपाध्याय ने बताया कि दिलाराम बाजार, घंटाघर, प्रेमनगर, धर्मपुर, कोतवाली, सहस्रधारा क्रॉसिंग, सहारनपुर चौक, पीपल मंडी, दर्शनी गेट, मसूरी डायवर्जन और किर्साली चौक पर फायर यूनिट पर्याप्त स्टाफ के साथ तैनात रहेंगी। सभी फायर यूनिट को दोपहर एक बजे तक पर अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचने का निर्देश हैं। सभी फायर ब्रिगेड कर्मी कंट्रोल रूम से जुड़ें होंगे, किसी भी तरह का अपडेट फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे।
19 से 29 अक्तूबर तक चलेंगी अतिरिक्त बस सेवाएं
दीपावली और अन्य पर्वों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। निगम मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में 19 से 29 अक्तूबर तक सभी डिपो को अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महाप्रबंधक क्रांति सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा, भाईदूज एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है। ऐसे में देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, टनकपुर, रामनगर, नैनीताल समेत सभी डिपो को आदेशित किया गया है कि वे दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, रुड़की, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार आदि मार्गों पर आवश्यकतानुसार फेस्टिव स्पेशल बसें संचालित करें। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सभी डिपो अपने-अपने कार्यशालाओं में बसों की मरम्मत और तैयारियों का कार्य 18 अक्तूबर तक पूर्ण करें।
19 से 29 अक्तूबर तक डिपो सहायकों को आउटस्टेशन ड्यूटी पर तैनात रहना होगा ताकि यात्रियों की मांग के अनुसार तत्काल बसें उपलब्ध कराई जा सकें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पर्व के दौरान सभी चालक एवं परिचालक यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करें। निगम ने सभी मंडलीय प्रबंधकों को यह भी कहा है कि बस अड्डों पर भीड़ को नियंत्रित करने और टिकट व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाएं। देहरादून आईएसबीटी, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, टनकपुर, रामनगर आदि स्थानों पर विशेष पर्यवेक्षण दल गठित करने के भी निर्देश दिए गए हैं जो पर्व काल के दौरान बस संचालन व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे।
बिजली विभाग ने क्षेत्रवार तैनात किए अधिकारी
दीपावली के लिए शनिवार से बिजली विभाग ने विभिन्न क्षेत्राें में अधिकारी तैनात रहेंगे। साथ ही ट्रांसफार्मर ट्राॅली भी बढ़ा दी गई हैं। त्योहार में ट्रांसफार्मर में कोई दिक्कत आई तो तुरंत ट्राॅली ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति सुचारु की जाएगी। वहीं, विभाग के कर्मचारियों को हर समय अपने क्षेत्रों में राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। दीपावली महोत्सव शुरू हो गया है ऐसे में अब बिजली का भी लोड बढ़ेगा। दीपावली पर आपूर्ति सुचारु रहे इसके लिए विभाग ने मरम्मत के भी काम किए। वहीं, त्योहार में हर समय आपूर्ति सुचारु रखने का दावा किया गया है। शनिवार से अधिकारियों की अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती की गई है जो त्योहार में बिजली आपूर्ति सुचारु रखेंगे। साथ ही 40 अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। दून में 25 ट्रांसफार्मर ट्राॅली लगाई गई हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में रहेंगी। अधीक्षण अभियंता राहुल जैन ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को शनिवार से 22 अक्तूबर तक तैनात कर दिया गया है। कहीं दिक्कत आती है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाएगा।
ब्रेकडाउन की स्थिति में देनी होगी सूचना
अधीक्षण अभियंता राहुल जैन ने निर्देश दिए कि दीपावली पर्व पर सभी अधिकारी ब्रेकडाउन की स्थिति में उच्चाधिकारियों को सूचना देकर आपूर्ति सुचारु कराएंगे। साथ ही अधिशासी अभियंता अपने स्तर पर आपूर्ति बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी बदल सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
