जनपद पौड़ी गढ़वाल में कल 2 सितंबर कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद।
ट अनु सिव, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्र. उत्तराखण्ड -देहरादून केपत्र डिविजन नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 01.00.2025″ के अपरान्ह में उत्तराखण्ड राज्य हेतु जारी पूर्ानुमान के अनुसार दिनांक 02.092025 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद गढवाल मैं “क्ीं-क्ीं मारी वर्ा, गर्जंन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एयंव्षाँ के ती्र रो अति ती्र होने की सम्मावना य्यकत करते डुये जनपद स्तर पर सावधानी रखे जाने की अपे्ाकौगई है।
2- मौसम विज्ञान विभाग, हारा जारी पूर्नुमान केक्रममँं जनपद अन्तर्गत वर्पा के कारण मा्गों के अवरूद होने एवं जगह-जगह भूरखलन होनेव नदीा नालों / गदेरों में जल प्रवाह मेंयृद्िहोनेकी सम्भावना के दृष्टिगत णत-छात्राओं की सुरा के मप्यनजर दिनांक 02.0920५ (ांगलयार) को जनंपद के समस्त रासकीय, अर्दशासकीय एवं निजी यिचालय (क्ा ‘ से 12 तक संचालित संरथाए) एय सामरत आंगनवाडी केन्दोँमें०१ दिवसीय अवकारा घोषित किया जाता है।
उक्त आदेश तत्काल प्रमाव से लागू होगा। मुख्य शिक्ा अधिकारी एवं जिला कार्यकम बाल विकास अधिकारी आदेश का अनुपालन करवाना सुनिरिचत करें।” यदि किसी विद्यालय आंगनयाडी केन्द्रमेँउक्त आदेश की अवहेलना की जाती हैँ तो सम्बन्धित कें विरूद्ध आपदा प्रबधन अधिनियम-2005 की सुसंगत घाराओं में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
