*जिलाधिकारी ने डबरानी पहुंचकर मार्ग बहाली के चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण*
*आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर मार्ग के बहे हिस्से को जल्द से जल्द सुचारू किए जाने के दिए निर्देश*
*सड़क धंसाव वाले स्थानों पर संबंधित एजेंसियां रखे निगरानी: डीएम*
5 अगस्त 2025 को हर्षिल धराली में प्राकृतिक आई आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रशासन द्वारा आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान निरंतर जारी है।
शासन –प्रशासन द्वारा खाद्यान्न,बिजली, पानी, स्वास्थ्य ,संचार सभी व्यवस्थाएं निरन्तर दुरुस्त की जा रही है और जन जीवन को पुनः सामान्य करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को डबरानी के निकट आपदा के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को पुनः बहाल किए जाने हेतु मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बीआरओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मार्ग के उक्त हिस्से को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सभी जरूरी संसाधनों का उपयोग करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि क्षतिग्रस्त हिस्सों को सुधारने एवं जल्द से जल्द आवाजाही योग्य बनाने के लिए मौसम की विकट परिस्थितियों मे भी प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहें है।
धराली हर्षिल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में रेस्क्यू अभियान और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी हैं । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं हर्षिल धराली और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों को बहाल करने हेतु किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गंगोत्री राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर हुए भू-धंसाव का निरीक्षण भी किया और बीआरओ व पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित एजेंसियों को इससे निपटने और आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए अवश्य कदम उठाने के निर्देश दिये ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
