*उत्तरकाशी
*जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा हर्षिल- मुखवा-जांगला मोटर मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भेजने के दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश।*
शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने हर्षिल- मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण (CA Land) के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
मुखवा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही सड़क की समस्या को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह मार्ग न केवल आवागमन की सुविधा से बल्कि क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल,मुखवा, जांगला मोटर मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण (CA) के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है और इसके संबंध में तहसीलदार से जांच कराकर सरकार के स्वामित्व की भूमि का चिन्हिकरण करने को कहा।
बैठक में डीएफओ डी.पी बलूनी, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी , अधिशासी अभियंता लोनिवि अंदीप राणा वीसी के माध्यम से जुड़े।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
