जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को धराली आपदा के दौरान प्रभावित हुए परिवारों और व्यक्तियों के साथ सीधे संवाद के लिए धराली आपदा के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने प्रभावित लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा आपदा के बाद पुनर्वास ,आजीविका और सामान्य जीवन की बहाली तथा विशेष राहत पैकेज समेत विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखी।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुए व्यवसायों और कृषि भूमि के लिए विशेष मुआवजा पैकेज,आजीविका संवर्द्धन, पुर्नस्थापन और अन्य परिसंपत्तियों को हुए नुकसान को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं प्रस्तावों पर स्वीकृति के उपरांत तत्काल अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने धराली क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों को विद्युत और संचार व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण,सड़क और पेयजल व्यवस्था के पुर्ननिर्माण कार्यों में तेज़ी लाने और राज्य सरकार की रोजगार संवर्धन से संबंधित योजनाओं में प्राथमिकता दिये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्त मिश्र, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, पीडी अजय सिंह,सीएचओ रजनीश सिंह,अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं, डीडीएमओ शार्दुल गुसाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन सिंहल, ग्राम प्रधान धराली अजय नेगी, आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र नेगी, जय भगवान पंवार, महेश पंवार सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





