जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश, सील मदरसों के बच्चों का पास के स्कूलों में कराएंगे दाखिला
देहरादून में 43 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भी कई अवैध मदरसे सील किए गए हैं।
प्रदेश में इन दिनों बिना मान्यता चल रहे मदरसों के खिलाफ शासन-प्रशासन का अभियान जारी है। करीब डेढ़ सौ मदरसे सील किए जा चुके हैं। जिलों में प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि यदि इनमें पढ़ रहे छात्र सामान्य शिक्षा के लिए किसी संस्था में पंजीकृत नहीं हैं तो उनके निवास स्थान के निकट के सरकारी विद्यालय में उनका दाखिला कराया जाए।
अल्पसंख्क कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देहरादून में 43 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भी कई अवैध मदरसे सील किए गए हैं।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी जिलों में सील किए गए अवैध मदरसों की संख्या करीब 150 है। विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि मदरसों के वे बच्चे जो किसी सामान्य शिक्षा के लिए किसी संस्था में पंजीकृत नहीं हैं शिक्षा से वंचित न रहें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
