धनौरी चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद, पुलिस चौकी पर हंगामा-ग्रामीणों ने किया घेराव
मंगलवार सुबह तेलीवाला गांव के अंबेडकर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार मामले में पैरवी करने के लिए चौकी पहुंचे। इस दौरान उनकी किसी बात को लेकर पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।
मंगलवार सुबह तेलीवाला गांव के अंबेडकर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार मामले में पैरवी करने के लिए चौकी पहुंचे। इस दौरान उनकी किसी बात को लेकर पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी गांव में फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग धनौरी चौकी पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया गया। गांव के मौजीज व्यक्तियों ने पुलिस से बातचीत कर माहौल को सामान्य बनाया।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर रही है, और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
