Pithoragarh :- स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होंगी डीडीहाट की प्रधान ममता
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। विकासखंड के ननकूड़ी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान ममता बोरा को दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ममता कुमाऊं क्षेत्र से सम्मानित होने वाली एक मात्र ग्राम प्रधान हैं।
अपनी पंचायत में बेहतरीन काम करने के लिए देश भर की 150 महिला जनप्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में 15 अगस्त को सम्मानित किया जाना है। उत्तराखंड के चार जनप्रतिनिधियों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। इसमें गढ़वाल मंडल से तीन और कुमाऊं मंडल से एक मात्र महिला ग्राम प्रधान ममता बोरा का चयन हुआ है। सबसे छोटी उम्र में पहली बार ग्राम प्रधान बनने का रिकार्ड भी ममता बोरा के नाम है।
ममता का चयन उनकी ओर से अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने, ग्राम पंचायत में सर्वाधिक शौचालयों का निर्माण कराने, लोगाें को जागरूक कर प्लास्टिक कचरे को कम करने के उपाय करने, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने पर किया गया। ममता बोरा ने बताया कि 13 अगस्त को वह दिल्ली जाएंगी। 15 अगस्त के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आमंत्रण उन्हें मिल गया है। इसी साल ममता बोरा को 26 जनवरी के दिन भी राष्ट्रपति के भोज में सम्मिलित होने का मौका मिला था। ममता को केंद्र सरकार से आमंत्रित किए जाने पर ग्राम प्रधान संगठन ने खुशी व्यक्त की हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें