राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया, कि राज्य सरकार के समस्त कार्मिक आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी सहित, राज्य कार्मिकों हेतु बोनस की घोषणा को लेकर कैबिनेट बैठक पर टकटकी लगाए हुए थे,
किंतु उक्त बैठक में उपरोक्त बिंदुओं के सम्बन्ध में कोई निर्णय नहीं हो पाया । इसके अतिरिक्त आज की कैबिनेट बैठक में अपर मुख्य सचिव महोदय के साथ विगत दिनों हुई परिषद की बैठक में बनी सहमति के अनुरूप, राज्य कार्मिकों हेतु एलटीसी का संशोधित शासनादेश एवं दिनांक 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि का प्रस्ताव भी आना था किंतु उक्त पर भी कोई चर्चा नहीं हुई ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्तिप्रसाद भट्ट ने पुनः आशा व्यक्त की है, कि परिषद को उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दीपावली पर्व से पूर्व महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व जारी करने, राज्य कार्मिकों हेतु बोनस की घोषणा सहित दिनांक 31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाएगी ।
इसके अतिरिक्त पूर्व में बनी सहमति के अनुरूप एलटीसी के संशोधित शासनादेश एवं दिनांक 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि पर भी जल्द ही राज्य कैबिनेट की बैठक में निर्णय की लेकर भी परिषद आशान्वित है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें