खराब मौसम के कारण नहीं उड़े हेलिकॉप्टर, घना कोहरा छाया, 600 टिकट किए रद्द
छह हेली कंपनियों के हेलिपैड गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी पर यात्रियों की भीड़ रही, लेकिन उड़ान नहीं भर पाने से यात्रियों में निराशा रही।
सोमवार को खराब मौसम के कारण केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। इस दौरान करीब 600 टिकट रद्द किए गए। सोमवार को सुबह से ही केदारघाटी से केदारनाथ तक घना कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के बाद भी क्षेत्र में मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ, जिस कारण केदारघाटी के हेलिपैड से हेलिकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सके।
इस दौरान सभी छह हेली कंपनियों के हेलिपैड गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी पर यात्रियों की भीड़ रही, लेकिन उड़ान नहीं भर पाने से यात्रियों में निराशा रही। इस दौरान करीब 600 टिकट रद्द किए गए।
हेलिकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा शुरू हाेनी थी। मगर मौसम के कारण हेलिकॉप्टर की एक भी शटल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में ट्रांस भारत, हिमालयन, थंबी, ग्लोबल वेक्ट्रा, पवन हंस और ऐरो हेली कंपनी हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
