धारचूला की पूजा धामी बनी क्रिकेट की पहली महिला अंपायर, आप भी दीजिए बधाई
पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो या खेल क्षेत्र, राज्य की बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं पूजा धामी की, जिन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर ली है
अंडर-23 टीम की उपकप्तान भी रही हैं
बता दें कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के गलाती धामी गांव की रहने वाली पूजा धामी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर ली है। पूजा बचपन से ही क्रिकेट की शौकीन रही हैं। और इससे पूर्व भी क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वे 2018 से 2021 तक उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की सदस्य रहने के साथ ही उत्तराखंड अंडर-23 टीम की उपकप्तान भी रह चुकी हैं
पिथौरागढ़ एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि पूजा पूर्व से ही बेहतरीन खिलाड़ी रही है। पूजा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उनकी मां कलावती धामी और पिता उत्तम सिंह धामी काफी खुश हैं। उनके परीक्षा पास करने पर खिलाड़ियों में भी खुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें