धराली आपदा: जीपीआर रडार तलाशेगा मलबे में दबी जिंदगियां, 480 फंसे लोग और निकाले; पीड़ितों को मुआवजे का एलान
शनिवार को उत्तरकाशी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा में आपदा प्रभावितों के लिए त्वरित राहत देने के लिए यह घोषणा की है। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए पांच लाख की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा आपदा में मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी
धराली आपदा के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोग और निकाले गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरी सहायता की घोषणा की है। सर्च ऑपरेशन को और मजबूती देने के लिए हैदराबाद से जीपीआर रडार पहुंचाया गया है। इससे मलबे के भीतर दबे लोगों को खोजना आसान होगा। पुनर्वास व आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
शनिवार को उत्तरकाशी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा में आपदा प्रभावितों के लिए त्वरित राहत देने के लिए यह घोषणा की है। सीएम ने कहा, उत्तरकाशी जिले के धराली, पौड़ी जिले के सैंजी व बांकुड़ा गांव में कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए पांच लाख की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा आपदा में मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इससे इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा मिल सके।
पुनर्वास पैकेज पर एक हफ्ते में रिपोर्ट देगी समिति
मुख्यमंत्री की घोषणा पर शासन ने सचिव राजस्व डॉ. सुरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी है। समिति में यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान, अपर सचिव वित्त हिमांशु खुराना को सदस्य बनाया गया। समिति प्रभावितों के पुनर्वास का पैकेज तैयार करने के साथ विस्थापितों के लिए भूमि का चयन और भवन दुकान व होटलों को दोबारा बनाने के लिए मानकों का निर्धारण व स्थायी आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए एक सप्ताह के भी अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।
छंटा अंधेरा… धराली में बिजली आपूर्ति बहाल
आपदा के पांचवें दिन हर्षिल और धराली का अंधेरा छंट गया। यूपीसीएल ने युद्धस्तर पर काम करते हुए धराली में आपदाग्रस्त क्षेत्रों तक बिजली पहुंचा दी। आपदा के बाद शनिवार को पहली बार धराली में बिजली जली।
सीएम की नसीहत, आपदा पर राजनीति न करें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष को धराली क्षेत्र में आई आपदा पर राजनीति न करने की नसीहत दी है। कहा, संकट की इस घड़ी में हम सभी को सकारात्मकता के साथ प्रभावितों के आंसू पोछने के लिए आगे आना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
