धनगढ़ी नाले पर कहर बनकर टूटी बस दो शिक्षकों की मौत चार गंभीर
रामनगर। बरसात के मौसम में जहां धनगढ़ी नाले को पार करना वैसे ही जोखिम भरा माना जाता है, वहीं सोमवार की सुबह यहां एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 309 पर रामनगर से करीब 22 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले के पास पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे लोगों पर अचानक एक तेज रफ्तार बस मौत बनकर टूट पड़ी।
देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त नाले के दोनों ओर लंबी कतार में वाहन खड़े थे। इसी बीच पीछे से आई प्राइवेट बस ने रफ्तार पकड़ते ही नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े छह लोगों को सीधा रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ हालांकि तकनीकी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग शिक्षक थे। मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (53) पुत्र बिशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री विहार कनियां, और वीरेंद्र शर्मा (42) पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मानिला विहार चोरपानी रामनगर के रूप में हुई। दोनों हरणा में अध्यापक के पद पर तैनात थे और रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी पढ़ाने के लिए रवाना हुए थे लेकिन मंज़िल तक पहुंचने से पहले ही उनकी जिंदगी का सफर थम गया।घायलों में ललित पांडे (IMPCL मोहान में कार्यरत) सत्य प्रकाश निवासी जसपुर दीपक शाह निवासी मालधन और सुनील राज शामिल हैं। इनमें से तीन भी शिक्षक हैं जो पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा क्षेत्रों में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। रामनगर की तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। हादसे में दो लोगों की मौत और चार गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है। प्रथम दृष्टया मामला बस के ब्रेक फेल का लग रहा है लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही कारण तय होगा। घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में धनगढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है लेकिन यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए जाते। मौत की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं घायल अपने-अपने बिस्तर पर दर्द से कराह रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
