धनोल्टी तहसील का नाजिर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के नाम पर मांगी थी रकम
विजिलेंस ने नाजिर को 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी ने पीड़ित से दाखिल खारिज कराने के नाम पर रकम की डिमांड की थी।
टिहरी गढ़वाल की धनोल्टी तहसील के नाजिर विरेंद्र सिंह कैंतुरा को विजिलेंस ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जमीन के दाखिल खारिज प्रक्रिया में सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस ने उसके घर और दफ्तर में भी तलाशी की। उसकी चल और अचल संपत्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को बुधवार को विशेष न्यायालय विजिलेंस में पेश किया जाएगा।
निदेशक विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि टिहरी के एक व्यक्ति ने विजिलेंस सेक्टर देहरादून को एक लिखित शिकायत दी थी। बताया था कि उन्होंने तथ्यूड़ जौनपुर के गांव छनाड़ में 1500 वर्गमीटर जमीन खरीदी थी।
इसके दाखिल खारिज के लिए उन्होंने पत्रावली धनोल्टी तहसील में प्रस्तुत की थी। लेकिन, वहां का नाजिर विरेंद्र सिंह कैंतुरा बार-बार उनकी इस पत्रावली पर गलत रिपोर्ट लगा रहा था। इस पर जब उन्होंने विरेंद्र सिंह से बात की तो उसने कहा कि वह सही रिपोर्ट लगा देगा, लेकिन इसके लिए कुछ पैसे खर्च करने होंगे। इसके बाद ही उसने दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।
विरेंद्र सिंह ने व्यक्ति से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस आधार पर विजिलेंस ने एक ट्रैप टीम का गठन किया। विरेंद्र ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर मंगलवार को अपने कार्यालय में बुलाया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे व्यक्ति जैसे ही विरेंद्र सिंह के कार्यालय में पहुंचा और उसे रिश्वत दी तो पीछे से पहुंची विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निदेशक डॉ. मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी के घर और कार्यालय में विजिलेंस टीम ने तलाशी की है।
उससे तमाम संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के चलते लगातार विजिलेंस कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों कुमाऊं क्षेत्र में भी दो सरकारी अधिकारियों को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
