DhamiStrikesOnCorruption: सोशल मीडिया पर जनता का समर्थन*
*जब सिस्टम से टकराया ईमानदार नेतृत्व*
*जनता बोली एक्शन ही मुख्यमंत्री धामी की पहचान*
*धामी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाइयों ने आम जनता में विश्वास भी पैदा किया कि “सिस्टम बदल सकता है”*
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। जैसे ही सोशल मीडिया पर *#DhamiStrikesOnCorruption* ट्रेंड करने लगा, लाखों लोगों ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया और मुख्यमंत्री की कार्यशैली की खुलकर सराहना की।
*पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता निलंबित, 200 से ज़्यादा जेल भेजे गए*
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आज एक बड़ा कदम उठाया गया — *पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया। यह केवल एक isolated केस नहीं है। अब तक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों और असामाजिक तत्वों को जेल भेजा जा चुका है।*
यह एक अभूतपूर्व आंकड़ा है जो बताता है कि सरकार सिर्फ फाइलों में नहीं, ज़मीन पर कार्रवाई कर रही है।
*ऑपरेशन कालनेमि: ढोंगियों पर सीधा प्रहार*
इससे पहले *ऑपरेशन कालनेमि* के तहत धार्मिक चोगे की आड़ में ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई थी। इस अभियान ने न सिर्फ राज्य भर में संदेश दिया कि अब कानून से बचना आसान नहीं, बल्कि आम जनता में विश्वास भी पैदा किया कि *“सिस्टम बदल सकता है”*।
*सोशल मीडिया पर जनता का समर्थन*
ट्विटर (अब X) पर *#DhamiStrikesOnCorruption* हैशटैग के तहत हजारों यूज़र्स ने मुख्यमंत्री के निर्णयों का समर्थन किया। कुछ यूज़र्स ने लिखा:
“200 से ज़्यादा भ्रष्टाचारियों को जेल भेजकर मुख्यमंत्री धामी ने कर दिया साफ — अब ईमानदारी से ही व्यवस्था चलेगी।”
“ऐसे ही चलता रहा तो उत्तराखंड पूरे देश के लिए उदाहरण बन जाएगा।*
*निष्कर्ष: एक्शन ही पहचान है*
*#DhamiStrikesOnCorruption* केवल एक ट्रेंड नहीं, बल्कि एक बदलाव की दस्तक है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नेतृत्व ये बता रहा है कि अब सिर्फ नारे नहीं, *एक्शन* का ज़माना है।
भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ चुकी है और ईमानदार व्यवस्था की सुबह नज़र आ रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
