सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1860 ई0 के प्राविधानों के तहत सम्यक् विचारोपरान्त सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत संचालित स्वायत्तशासी संस्था उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू-सर्क) का स्वायत्तशासी संस्था उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) में निम्नांकित शर्तों / प्रतिबन्धों के अधीन समामेलन किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-
1. उक्त विलय से यू-सर्क के रिक्त पद स्वतः समाप्त हो जायेंगे।
2. विलय के पश्चात् यू-सर्क के कार्यों को सम्पादित किये जाने के लिए यू-कॉस्ट के अन्तर्गत नई विंग में 13 कार्मिकों की आवश्यकता होगी। यू-सर्क के सांगठनिक ढांचे में सृजित 18 पदों के सापेक्ष वर्तमान में 01 नियमित वैज्ञानिक, 03 वैज्ञानिक संविदा पर, 09 कार्मिक आउटसोर्स के माध्यम से तथा 03 सुरक्षा गार्ड आउटसोर्स उपनल के माध्यम से कार्यरत हैं। यू-सर्क में कार्यरत उक्त समस्त कार्मिक (नियमित / आउटसोर्स / संविदा) सेवानिवृत्ति/सेवा समाप्ति तक यू-कॉस्ट के अन्तर्गत निर्मित नयी विंग में कार्य करते रहेंगे। उक्त कार्मिकों की सेवानिवृत्ति/सेवा समाप्ति के पश्चात् विंग में निम्न तालिका में अंकित 13 पदों के अनुसार आवश्यक कार्मिकों की ही नियुक्ति/सेवायोजन किया जायेगाः-
सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय आदेश संख्या-30/XXXIV-2/2021-174/2005, दिनांक 01 मार्च, 2021 द्वारा प्रो० (डॉ०) अनीता रावत, प्रोफेसर जन्तु विज्ञान, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकश को विभागान्तर्गत स्वायत्तशासी संस्था “उत्तराखण्ड शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू-सर्क)” में अग्रिम आदेशों तक निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया था, को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
प्रो० (डॉ०) अनीता रावत, प्रोफेसर जन्तु विज्ञान, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश द्वारा अपने मूल विभाग में तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
