UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-धामी सरकार ने दी उत्तराखंड क़ो बड़ी सौगात, 8275.51 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

NewsHeight-App

 

*देहरादून*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश की जनता को दी बड़ी सौगात

कुल रु. 8275.51 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास का वर्चुअल कार्यक्रम

*शिलान्यास किये जाने वाली प्रमुख योजनायें*

उत्तराखण्ड इन्टीग्रेटेड एण्ड रेजिलिएन्ट अर्थन डेवलेपमेन्ट प्रोजेक्ट (ए.डी.बी.) रु. 162.90 करोड़

उत्तराखण्ड इन्टीग्रेटेड एण्ड रेजिलिएन्ट अर्थन डेवलेपमेन्ट प्रोजेक्ट एडिशनल फाइनेन्सिंग (ए.डी.बी.)- रु. 2163.37 करोड़

उत्तराखण्ड लिवेबिलिटी इम्यूयमेन्ट प्रोजेक्ट (ए.डी.बी.) रु. 373.20 करोड़

उत्तराखण्ड लिवेबिलिटी इम्मूवमेन्ट प्रोजेक्ट (ए.डी.वी.)- रु. 240.25 करोड़

Interception & Diversion (I&D) and STPs for Muni ki Reti-Dhalwala (8.0 MLD STP), Neelkanth Mahadev (1.5 MLD STP). ”

Jonk-Swargashram (3.0 MLD STP) at Uttarakhand” under Namami Gange Programme – Rs. 94.06 Crore

I&D work of Rispana and Sewage Treatment Plant (15 MLD) work at Sapera Basti, Dehradun – Rs. 78.99 Crore

“Supplying, Laying, Jointing, Constructing, Testing and Commissioning of Sewerage Network, House Connections and Sewage pump station in Rishikesh (Zone GSZ-1, Zone PSZ-4A, Zone PSZ-48, Zone PSZ-4C and Zone PSZ-5) under Package-5-Rs. 183.68 Crore

ए.डी. बी. द्वारा बाह्य सहायतित उत्तराखण्ड क्लाइमेट रिजिलिभ्रन्ट पावर सिस्टम डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की उपरीगामी विद्युत

लाइनों को भूमिगत किये जाने का कार्य 977.03 करोड़

मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित रिरीम्ड रिस्ट्रिब्यूशन सैक्टर स्कीम (आर.डी. एस. एस.) के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य में एडवांस मीटरिंग इनफ्रास्ट्रक्चर

ऊर्जा सर्विस प्रोवाइडर के कार्य – रु. 2027.11 करोड़

*लोकार्पण किये जाने वाली योजनायें*

जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड धारचूला में काली नदी के टॉये पार्श्व पर स्थित घटगाड़ नाले से टैक्सी स्टैण्ड तक तटबन्ध सुदृढ़ीकरण की योजना (भाग-2 एवं भाग-3) (मा. मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-64/2019)- रू. 91.83 करोड़

नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत रिस्पना एवं बिन्दाल नदी में आई.एण्ड.डी. कार्य (केन्द्र पोषित) – 67.39 करोड़

• • ऋषिकेश देहात पम्पिंग पेयजल योजना (बाह्य सहायठित) रु. 65.55 करोड़

• जीवनगढ़ पम्पिंगं पेयजल योजना (बाह्य सहायतित) रु. 60.56 करोड़

• नथनपुर पम्पिंगं पेयजल योजना (बाह्य सहायतित)- रु. 66.61 करोड़

• ड़ालीपुर जल विद्युत परियोजना (3×17 मै.या. का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण) रु. 152.65 करोड़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top