UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-DGP के निर्देश, यातायात निदेशालय के ढांचे का होगा गठन

NewsHeight-App

 

आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को पुलिस मुख्यालय के सभागार में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा राज्य में यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा यातायात निदेशक उत्तराखंड को यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश निर्गत किए गए।

प्रस्तावित यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के ढांचे में निम्न शाखाओं को गठित किया जायेगा।
1 State Control Room with ITMS & Signal Cell
2. Road safety Cell
3. Road Engineering cell
4. Crash Investigation Cell
5. E-Challan/Enforcement Branch
6. Outreach & Publicity Cell
7. Legal Cell
8. Administration & Procurement cell
9. Account Branch
10. Co-ordination Cell
11. Store, Dispatch Branch

उपरोक्त शाखाओं में कुल आवश्यक पदों का पदवार प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं इसके अतिरिक्त सभी जनपदों में लावारिस मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सीज वाहन,माल  मुकदमाती आदि में आने वाले वाहनों के लिए एक District Impounding Centre(DIC)  के  लिए सुरक्षा गार्ड एवं आवश्यक जनशक्ति को यातायात निदेशालय के ढांचे में सम्मिलित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

उक्त बैठक में श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री ए.पी. अंशुमन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती विमी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड, श्री अनन्त शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, सुश्री पी रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था मौजूद रहे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top