आज उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा I.G. उत्तरी फ्रंटियर श्री संजय गुंज्याल के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की।
बैठक के दौरान उत्तराखंड में आईटीबीपी के व्यवस्थापन, सीमा सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों, तथा अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।
पुलिस महानिदेशक ने राज्य में सीमा सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आईटीबीपी द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। साथ ही, उन्होंने विश्वाश जताया कि आगे भी दोनों बल इसी प्रकार बेहतर तालमेल और आपसी समन्वय से कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक श्री मनु महाराज, श्री सुरेश यादव, श्री संजीव झुंजा, श्री पी.के. श्रीवास्तव, और सेनानायक श्री पीयूष पुष्कर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें