Pm के भ्रमण कार्यक्रम के DGP उत्तराखण्ड द्वारा कार्यक्रम स्थल व VVIP रुट का निरीक्षण कर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था के दिये गये निर्देश*
*माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी* के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र मे प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत *पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, श्री दीपम सेठ* द्वारा आज 05.03.2025 को उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का जायजा लेकर सुरक्षा के प्रबन्धों की समीक्षा की गयी।
सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारियों (ड्यूटी प्रभारियों), पुलिस बल, बैरिकेडिंग, रूफटॉप ड्यूटी व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बारे में जानकारी ली गई। समस्त राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों, पुलिस बल तथा सुरक्षा के सभी पहलुओं की समीक्षा करते हुये सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गये।
इससे पूर्व *अपर पुलिस महानिदेशक अपराध/कानून व्यवस्था, डॉ0 वी मुर्गेशन एवं अपर पुलिस महानिदेशक अभिसुचना, श्री ए0पी0 अंशुमान* द्वारा जर्मन हैंगर, उद्यान विभाग हर्षिल में वीवीआईपी सुरक्षा में नियुक्त फोर्स की ब्रीफिंग ली गयी। जिसमे उनके द्वारा सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा करते हुये वीवीआईपी सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के निर्देश दिये गये। सभी को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिये जरुरी हिदायतें दी गयी।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा फ्लीट रिहर्सल कर वीवीआईपी रुट सुरक्षा तथा यातायात प्रबन्धन का जायजा भी लिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
