डीजी बंशीधर तिवारी ने रिटायर्ड शिक्षकों के लम्बित देयकों पर जताई नाराजगी
सभी सीईओ को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
लापरवाही पर संबंधित अधिकारी पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
देहरादून। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जनपद में विशेष अभियान चलाकर सेवानिवृत्त कार्मिकों-शिक्षकों के लम्बित सेवानिवृत्ति देयकों का नियनानुसार निस्तारण कर अगले 15 दिन के अन्तर्गत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी 03 अप्रैल, 2025 को इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करायेंगे कि अब जनपद में कोई भी सेवानिवृत्तिक सम्बन्धी देयक लम्बित नहीं हैं। यदि किसी भी स्तर पर प्रकरण में विलम्ब किया जाता है तो इसे गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारी की वर्ष 2024-25 की गोपनीय आख्या में इस आशय की अंकना की जायेगी तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
