देवप्रयाग के ठीक सामने पौड़ी जिले में लैंसलाइड का वीडियो सामने आया है,जिसमें करीब 6 से 7 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं,लैंडस्लाइड वाला एरिया भले ही पौड़ी जिले में पड़ता हो लेकिन यह देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आता है,लैंडस्लाइड में दो व्यक्ति भी घायल हुए हैं,
वहीं देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने आपदा सचिव से मुलाकात कर आपदा प्रभावितो की मदद को लेकर पत्र सौंपा है,साथ ही जिनके मकान पूरी तरीके से ध्वस्त हो गए हैं उनके रहने की और खाने व्यवस्था की व्यवस्था की मांग की है, विधायक विनोद कंडारी ने लैंडस्लाइड में प्रभावित परिवारों के विस्थापन की भी मांग की है, वहीं आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि जो प्रभावितों के उचित मदद की जाएगी साथ ही आपदा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
