*गढ़वाल लोक सभा का विकास मेरी प्राथमिकता*
***************
*लैंसडाउन को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर हम स्थापित करेंगे : बलूनी*
***************
*भूस्खलन से क्षतिग्रस्त कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण और स्थाई ट्रीटमेंट हेतु करेंगे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से बात*
***************
*गढ़वाल रेजीमेंट का देश के गौरवशाली सैन्य इतिहास में विशिष्ट स्थान*
***************
*भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को कार्यकर्ता सफल बनाएं*
***************
पौड़ी (गढ़वाल): 09 सितंबर, सोमवार। गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने आज लैंसडाउन, सतपुली और पौड़ी में अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण करने के साथ-साथ जनसंपर्क भी किया। साथ ही, उन्होंने लैंसडाउन, सतपुली और पौड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी की।
सांसद बलूनी लैंसडाउन स्थित गढ़वाल रायफल्स सेंटर भी गए। ज्ञात हो कि गढ़वाल सांसद दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर आज सुबह ही लैंसडाउन पहुंचे थे। वे कल उखीमठ (रुद्रप्रयाग) में तहसील दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और देवप्रयाग में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
अनिल बलूनी ने कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश से हाल में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर मार्ग के ट्रीटमेंट एवं इसके स्थाई समाधान पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव मिलते ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मिल कर मैं इसके पुनर्निर्माण और स्थाई ट्रीटमेंट हेतु चर्चा करूंगा।
इसके बाद बलूनी लैंसडाउन स्थित भारत के गौरवशाली सैन्य इतिहास में विशिष्ट स्थान रखने वाली गढ़वाल रेजीमेंट के मुख्यालय गए, जहाँ उन्होंने कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी जी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उनसे विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी सहित देश के गौरवशाली सेनानियों, अमर शहीदों और गढ़वाल राइफल्स के इतिहास पर चर्चा की।
गढ़वाल सांसद ने लैंसडाउन क्षेत्र से विधायक श्री दिलीप रावत के साथ स्थानीय छावनी परिषद क्षेत्र में जनसंपर्क किया और स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। उन्होंने जन समस्याओं पर स्थानीय नागरिकों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण लैंसडाउन दिल्ली से सबसे निकट का हिल स्टेशन है। इसे वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए हम संकल्परत हैं।
लैंड्सडाउन के बाद सांसद अनिल बलूनी ने सतपुली और पौड़ी में भी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा उनसे इलाके की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहाँ की समस्याओं का स्थायी समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को भी सफल बनाने की अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें