देहरादून- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने विद्यालयों में एमडीएम शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है कोरोना के केस आने भी बहुत कम हो गए हैं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी एमडीएम प्रारंभ हो चुका है, राज्य सरकार द्वारा भी सभी तरह की पाबंदियां हटा दी गई है.
अत: अब विभाग को MDM प्रारम्भ कर देना चाहिए, सरकारी स्कूलों में अधिकतर बच्चे टिफिन लेकर नहीं आते ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक बच्चों को भूखा रहना पढता है जिसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पढ रहा है.जो धनराशि खाद्य सुरक्षा भत्ते के रूप में बच्चों के खातों में भेजी जाती है उसका लाभ उन्हें स्कूल में नहीं मिल पाता. अतः विभाग को छात्र हित में शीघ्र MDM शुरू कर देना चाहिए.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
