चार नगर पालिका का परिसीमन जारी, दो से कुछ क्षेत्र हटाए, शहरी विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना
नगर पालिका रामनगर में चोरपानी, शिवलालपुर पांडे, शिवलालपुर रिउनिया, गौजानी और कानियां का 525 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल किया गया है।
शासन ने प्रदेश की चार नगर पालिकाओं का परिसीमन जारी कर दिया है। वहीं, दो नगर पालिकाओं से कुछ क्षेत्रों को हटा दिया गया है, जबकि रामनगर में कुछ गांव जोड़ दिए गए हैं। शहरी विकास विभाग ने इनकी अधिसूचना जारी कर दी है
सचिव शहरी विकास नितेश झा ने बताया, पालिका किच्छा से सिरौली कलां क्षेत्र को हटाते हुए 20 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। नगर पालिका रामनगर में चोरपानी, शिवलालपुर पांडे, शिवलालपुर रिउनिया, गौजानी और कानियां का 525 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल किया गया है।
सभी सात वार्डों का अंतिम परिसीमन जारी
इससे इन गांवों की 7,237 की आबादी को शहरी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही नगर पालिका रामनगर के 20 वार्डों का परिसीमन जारी कर दिया गया है। नगर पालिका नगला से जीबी पंत विवि का क्षेत्र हटा दिया गया है। नगला के सभी सात वार्डों का अंतिम परिसीमन जारी कर दिया गया है।
नगर पालिका कर्णप्रयाग से ग्राम सेमी-ग्वाड़ का क्षेत्र हटाकर शासन ने कर्णप्रयाग के सातों वार्डों का परिसीमन जारी कर दिया गया है। वहीं, नगर पालिका डोईवाला को श्रेणी-1 में उच्चीकृत करने की अधिसूचना भी जारी हो गई है। इससे डोईवाला को ज्यादा बजट मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें