भैरव मंदिर के नीचे जंगल मिला दिल्ली की गर्भवती महिला का शव, पति ने कहा पहाड़ से गिरी
आठ अक्तूबर को कश्मीरी गेट नई दिल्ली के खजूरीखास निवासी आकाश आठ महीने की गर्भवती अपनी पत्नी हिमांशी (26) के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान करने पहुंचा था। गंगा स्नान करने के बाद मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचा। यहां से वापस आते हुए हिमांशी पहाड़ से नीचे गिर गई थी।
नगर कोतवाली क्षेत्र में भैरव मंदिर के नीचे जंगल से दिल्ली की गर्भवती महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पति ने मनसा देवी मंदिर के दर्शन के दौरान पहाड़ से गिरने के कारण पत्नी की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी है। साथ ही बताया कि डर के कारण घटना को छुपा कर रखा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण सामने आ पाएगा
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने से पुलिस टीम ने नगर कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। टीम ने बताया कि आठ अक्तूबर को कश्मीरी गेट नई दिल्ली के खजूरीखास निवासी आकाश आठ महीने की गर्भवती अपनी पत्नी हिमांशी (26) के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान करने पहुंचा था। गंगा स्नान करने के बाद मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचा। यहां से वापस आते हुए हिमांशी पहाड़ से नीचे गिर गई थी। इसके बाद पति डरकर वापस चला गया और किसी को कुछ नहीं बताया।
नौ अक्तूबर को कश्मीरी गेट रेलवे स्टेशन से लापता होने की जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की। कहानी संदिग्ध लगने पर पति से सख्ती से पूछताछ की गई। तब उसने पूरी कहानी पुलिस को बताई।
इसके बाद बृहस्पतिवार को यहां पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की टीम के साथ भैरव मंदिर के नीचे जंगल से हिमांशी के शव को बरामद कर लिया। शव पूरी तरह सड़ गया था। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की सही वजह सामने आएगी। आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की ओर से ही होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें