दिल्ली – हरिद्वार के लिए 27 जून से 3 जुलाई तक बंद रहेगा ट्रेनों का रूट
मुरादाबाद। रेल मंडल के रुड़की-देवबंद खंड में 27 जून से तीन जुलाई तक विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है। मुख्य जनंसपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ब्लॉक की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 18 ट्रेनें रूट बदलकर चलाई जाएंगी। 16 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा, जबकि आठ ट्रेनें बीच से ही वापस होंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
22458 देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत एक जुलाई से तीन जुलाई तक
22457 आनंद विहार-देहरादून वंदेभारत एक जुलाई से तीन जुलाई तक
04374 देहरादून-सहारनपुर 27 जून से तीन जुलाई तक
04373 सहारनपुर-देहरादून 27 जून से तीन जुलाई तक
04301 मुरादाबाद-सहारनपुर 27 जून से तीन जुलाई तक
04302 सहारनपुर-मुरादाबाद 27 जून से तीन जुलाई तक
14304 हरिद्वार-दिल्ली 27 जून से तीन जुलाई तक
14303 दिल्ली-हरिद्वार एक जुलाई से तीन जुलाई तक
14306 हरिद्वार-दिल्ली एक जुलाई से तीन जुलाई तक
14305 दिल्ली-हरिद्वार एक जुलाई से तीन जुलाई तक
19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश 30 जून से दो
जुलाई तक
19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक जुलाई से तीन जुलाई तक
14310 योग नगरी ऋषिकेश-लमनर दो व तीन जुलाई
14309 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश तीन व चार जुलाई
12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 जून तक तीन जुलाई तक
12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी 28 जून से तीन जुलाई तक
19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक जुलाई
19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार 30 जून
14815 गंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 27 जून से तीन जुलाई तक
14816 ऋषिकेश-गंगानगर 27 जून तीन जुलाई तक
22660 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक जुलाई
22659 कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश 28 जून
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें