UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-Dehradun Car Accident के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं युवा, पापा से झूठ बोलकर देर रात स्कूटी दौड़ाता मिला छात्र

NewsHeight-App

 

Dehradun Car Accident के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं युवा, पापा से झूठ बोलकर देर रात स्कूटी दौड़ाता मिला छात्र
Dehradun Car Accident देहरादून में हाल ही में हुई भीषण दुर्घटना के बाद भी युवाओं में सुधार नहीं दिख रहा है। देर रात पार्टी करने के लिए घर से निकले तीन युवकों को परिवहन विभाग की चेकिंग में पकड़ा गया। एक छात्र के पिता से फोन पर बात करने पर पता चला कि वह अपने दोस्त के घर सो रहा है। परिवहन अधिकारियों ने छात्र के पिता को सचेत किया।

माता-पिता से झूठ बोलकर दोस्तों संग देर रात पार्टी करने घर से निकलने वाले युवा ओएनजीसी चौक पर हुई भयावह दुर्घटना के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिस दुर्घटना में छह युवा दोस्तों की असमय दर्दनाक मृत्यु हो गई, उसके चार दिन बाद दून के तीन युवा फिर घरवालों से झूठ बोल पार्टी करने निकल गए।

मध्य रात्रि लगभग सवा तीन बजे परिवहन विभाग की चेकिंग टीम ने इन तीन युवाओं को स्कूटी पर देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर नंदा की चौकी की चौकी के पास पकड़ा। परिवहन चेकिंग अधिकारी ने तत्काल स्कूटी चालक छात्र के पिता से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि बेटा तो अपने मित्र के घर सो रहा है। टीम ने स्कूटी का चालान कर छात्र को चेतावनी दी व पिता को सचेत किया।
कार सवार तीन युवक और तीन युवतियों की दर्दनाक मौत
दून शहर में देर रात शराब पीकर सड़कों पर ड्राइव के लिए निकलना युवाओं का शौंक बन चुका है। ऐसी ही एक दुर्घटना में 11 नवंबर की देर रात करीब डेढ़ बजे ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार सवार तीन युवक और तीन युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि दुर्घटना में जीवित बचा उनका एकमात्र दोस्त अभी सिनर्जी अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है।

इस भीषण दुर्घटना ने न केवल पूरे दून शहर बल्कि देशभर के शहरों को झकझोर दिया है। दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस समेत परिवहन विभाग देर रात सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने शहर में दो पाली में चेकिंग के लिए आठ प्रवर्तन टीमें उतारी हुई हैं। इनमें चार टीमें सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक जबकि चार टीमें रात्रि आठ से सुबह चार बजे तक चेकिंग कर रहीं।
चालक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था

आरटीओ ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार मध्य रात्रि करीब सवा तीन बजे दून-पांवटा राजमार्ग पर चेकिंग कर रही टीम के अधिकारी अनिल नेगी ने प्रेमनगर में नंदा की चौकी के नजदीक एक स्कूटी सवार तीन युवाओं को रोका। चालक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था और तीनों युवा 19-20 वर्ष की उम्र के थे। जब चेकिंग टीम ने इतनी रात घूमने का कारण पूछा तो युवकों ने बताया कि वह पार्टी करके लौट रहे हैं

तीनों युवा प्रेमनगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में प्रबंधन के छात्र थे। टीम ने स्कूटी चालक से उसके पिता का मोबाइल नंबर मांगा तो वह आनाकानी करने लगा, लेकिन जब चेतावनी दी गई तो उसने नंबर दे दिया। टीम अधिकारी ने जब उसके पिता को फोन किया तो पहले तो वह घबरा गए।
बेटे के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह तो दोस्त के घर है। वहां पढ़ाई के बाद उसने वहीं सोने की बात बताई थी। परिवहन अधिकारी ने जब बेटे के बारे में जानकारी दी तो पिता भी हैरान हो गए। टीम ने उन्हें भविष्य के लिए सचेत किया, जिसके लिए पिता ने परिवहन अधिकारी का आभार भी जताया।
रात्रि चेकिंग में 101 चालान, सात सीज
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार रात्रि आठ बजे से शुक्रवार सुबह चार बजे तक चली प्रवर्तन की कार्रवाई में कुल 101 वाहनों का चालान व सात को सीज किया गया। सीज वाहनों में ट्रक, कंटेनर व टैक्सी भी शामिल हैं। मोबाइल पर बात करते हुए, दुपहिया पर बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग, ओवरलोडिंग व बेलगाम गति से वाहन चलाने के मामलों में 37 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। आरटीओ ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

चार प्रमुख मार्गों पर चलाया अभियान
आरटीओ ने बताया कि परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी ने घंटाघर-चकराता रोड-प्रेमनगर-सुद्धोवाला मार्ग, एमडी पपनोई ने देहरादून-राजपुर रोड-मसूरी मार्ग, रविंद्रपाल सैनी ने रिस्पना पुल-जोगीवाला-हर्रावाला जबकि परीक्षित भंडारी ने हरिद्वार बाईपास-आइएसबीटी-आशारोड़ी समेत शिमला बाईपास पर चेकिंग की। चार प्रमुख मार्गों पर कुछ ट्रक एक तरफ की फ्रंट हेडलाइट खराब होने पर भी दौड़ते मिले, जिनका 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया।

अब अभिभावकों से ही होगी बात
देर रात्रि सड़कों पर वाहन लेकर बेवजह घूमने वाले और शराब पीकर पार्टियां कर वाहन दौड़ाने वाले युवाओं के पकड़े जाने पर अब परिवहन विभाग उनके अभिभावकों से फोन पर बात करेगा। आरटीओ ने बताया कि इसके अलावा सभी शैक्षिक संस्थानों में परिवहन विभाग की टीम सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने जाएगी। इसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top