नए साल में होगी देहरादून की काया पलट, 100 वार्डों में होंगे 25 करोड़ के कार्य
नए साल में देहरादून की काया पलट होने जा रही है। शहर के सभी 100 वार्डों में 25 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। इनमें सड़क निर्माण नाली निर्माण पुस्ते निर्माण और पार्क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। सहस्रधारा रोड पर सिटी पार्क और तपोवन में साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। इसके अलावा शहर में रोज गार्डन और छोटे-छोटे पार्क भी विकसित किए जाएंगे।
करीब एक वर्ष पूर्व से प्रस्तावित विकास कार्यों के नए वर्ष में धरातल पर उतरने की उम्मीद है। दून के सभी 100 वार्डों में करीब 25 करोड़ की लागत के कार्य लंबित हैं, जिन्हें आचार संहिता हटने के बाद नए बोर्ड के गठन के साथ ही शुरू किया जा सकता है।
कई माह से विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव फाइलों में ही रेंगते रहे। इसके अलावा कुछ नई योजनाओं पर भी नगर निगम कार्य शुरू कर सकेगा। जिसके लिए नए बोर्ड के गठन के बाद डीपीआर शासन को भेजी जाएंगीं।
सालभर से प्रस्तावित थे कार्य
नगर निगम के सभी 100 वार्डों में सड़क, नाली, पुस्ते और पार्क निर्माण आदि के कार्य सालभर से प्रस्तावित थे। पहले सभी कार्यों के प्रस्तावों में डुप्लीकेसी की जांच के चलती रही। इसके बाद कार्यों के एस्टीमेट तैयार कर लिए गए। हालांकि, नगर निगम के पास पर्याप्त बजट न होने के कारण प्रस्तावों की दोबारा छंटनी करने का निर्णय लिया गया है।
फिलहाल बेहद जरूरी कार्यों को ही धरातल पर उतारने के लिए सभी 100 वार्डों में पांच करोड़ की लागत के कार्य स्वीकृत किए गए। इनमें प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच लाख रुपये के कार्यों के प्रस्ताव फाइनल किए गए। अब इन कार्यों के वर्क आर्डर जारी करने की तैयारी थी, लेकिन तक तक आचार संहिता लागू हो गई और विकास कार्य ठंडे बस्ते में चले गए।
अब चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक यह कार्य शुरू नहीं किए जा सकते। हालांकि, एक माह के भीतर नए बोर्ड के गठित होने की उम्मीद है। जिसके साथ दोबारा नगर निगम सभी कार्यों को नए सिरे से कर सकेगा। ऐसे में अब पूर्व की भांति सभी वार्डों में पांच-पांच करोड़ रुपये के कार्य धरातल पर उतरने की उम्मीद है।
देहरादून: दून के सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड के लीगेसी वेस्ट को निस्तारित कर यहां भव्य सिटी पार्क व एंटरटेनमेंट पार्क का निर्माण करने की योजना भी इस वर्ष धरातल पर उतर सकती है। इसके अलावा तपोवन में साइकिल ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, इसकी डीपीआर भी आचार संहिता हटने के बाद तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी।
शहर में निगम की उचित भूमि पर रोज गार्डन और छोटे-छोटे पार्क विकसित करने की भी तैयारी है। सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड से इस वर्ष कूड़ा हटाने का लक्ष्य है। साथ ही कारगी और धोरण के कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन को मैकेनाइज्ड बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। आइटी पार्क से सहस्रधारा की ओर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा।
माडल वार्ड की परिकल्पना पर भी होगा कार्य
नगर निगम के हर्रावाला और नथुआवाला वार्ड की तर्ज पर अन्य वार्डों में भी कूड़ा प्रबंधन व निस्तारण व्यवस्था बनाने की योजना है। नथुआवाला और हर्रावाला वार्ड में स्वयं सहायता समूहों को कूड़ा निस्तारण की का जिम्मा दिया गया है। यह दोनों वार्ड माडल के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
इनमें गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर निस्तारित करने का कार्य सराहनीय ढंग से हो रहा है। यहां स्वच्छता पार्क तैयार कर कूड़ा निस्तारण के साथ ही बागीचा भी तैयार किया गया है। ऐसे में नए साल में कुछ अन्य वार्डों को भी इसी माडल पर तैयार किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें