देहरादून रीजन दो पायदान पिछड़कर 13वें स्थान पर पहुंचा, 10वीं-12वीं का इतने फीसदी रहा रिजल्ट
पहली बार बोर्ड की ओर से देहरादून रीजन का परिणाम जारी नहीं किया गया है। केंद्र से बने रिजल्ट के आधार पर ही बोर्ड ने जानकारी दी गई है।
लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार देहरादून रीजन का रिजल्ट ऐसा बिगड़ा कि नीचे से टॉप पांच में शामिल हो गया। देश भर में सीबीएसई के कुल 17 रीजन हैं। इसमें देहरादून रीजन का नंबर 13वें स्थान रहे। जबकि पिछले साल यह 11वें स्थान पर था।
देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। जबकि पूरे रीजन में करीब 1500 विद्यालय बोर्ड से संबद्ध हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो 12वीं का पासिंग प्रतिशत 83.45 फीसदी रहा। बीते साल यह 87.98 फीसदी रहा था। वहीं, 10वीं का पासिंग प्रतिशत 90.97 फीसदी रहा। बीते साल भी यही रहा था। 12वीं में देश भर में सबसे अधिक 99.60 पासिंग प्रतिशत के साथ आंद्रप्रदेश का विजयवाड़ा रीजन पहले स्थान पर रहा। सबसे नीचे उत्तरप्रदेश का प्रयागराज रीजन 79.53 फीसदी के साथ सबसे नीचे 17वें स्थान पर रहा।
पासिंग प्रतिशत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। इस बार बोर्ड परीक्षा में नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत सवाल पूछे गए। व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनईपी का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। निश्चित तौर पर इसका छात्रों को लाभ मिलेगा।
– मनीष अग्रवाल, क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
