देहरादून-नैनीताल समेत छह जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली जिससे देहरादून समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा से तापमान में गिरावट आई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।
उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है। देहरादून समेत कई क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के दौर हो रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही शेष जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं।
बीते शनिवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर चटख धूप खिली रही और तपिश ने पसीने छुड़ाए। हालांकि, रात को आसमान में बादल मंडराने लगे और वर्षा के आसार बन गए।
दून में कई जगह 30 मिमी से अधिक वर्षा
रविवार को सुबह ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बौछारों से साथ वर्षा का सिलसिला शुरू हुआ, जो कि दोपहर में झमाझम वर्षा में बदल गया। दून में कई जगह 30 मिमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई।
मौसम के बदले मिजाज से पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। 24 घंटे के भीतर दून का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा के दो से तीन दौर होने से पारे में गिरावट आई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। शेष जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
