देहरादून भाजपा का वोकल फॉर लोकल अभियान, घर-घर पहुंचाएगी पीएम के मन की बात
Uttarakhand News भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का वोकल फॉर लोकल का विचार उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण है। पार्टी कार्यकर्ता इस नीति को घर-घर पहुंचाएंगे। उन्होंने हल्द्वानी के जीवन चंद्र जोशी के योगदान की सराहना की। भट्ट ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। पूरी खबर नीचे पढ़ें विस्तार से।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वोकल फार लोकल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को उत्तराखंड में भाजपा घर-घर पहुंचाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कहा कि पार्टी कार्यकर्ता राज्य में वोकल फार लोकल की नीति पर आगे बढ़ने के लिए जनता को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात देशवासियों को सदैव प्रेरित करती है। रविवार का यह कार्यक्रम उत्तराखंड के लिए तब और खास बन गया, जब प्रधानमंत्री ने हस्तकला के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले हल्द्वानी निवासी जीवन चंद्र जोशी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का वोकल फार लोकल सिद्धांत देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड के विकास में अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के समान प्रत्येक राज्य को स्थानीय उत्पादों केा बढ़ावा देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों के हाथों में जादू और सामर्थ्य है। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी हमारे अघोषित ब्रांड एंबेसेडर हैं। लिहाजा, हमें स्थानीय उत्पादों की खपत और निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की जरूरत है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
