देहरादून : 86 लाख की कीमत के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु इग्स – फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत इग्स के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से अभियुक्त राजू अली पुत्र रहमत अली को 04 कुन्तल 34 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत 86 लाख आँकी गयी है
अभियुक्त एक अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि झारखण्ड से एक कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहा था, जिसकी कि खपत रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी ।
अभियुक्त ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार, प०बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता हैं ।
इस बार वह रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से झारखंड एसी लेकर गया था वापसी में झारखंड से ड्रग भरकर ला रहा था। झारखण्ड में सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखण्ड से उधमसिंह नगर गाँजा लाया हूँ ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्ज पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
