लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड के प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव को 6 माह के लिए सेवा विस्तार मिल गया है।
दीपक कुमार आज सेवानिवृत हो रहे थे लेकिन बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के निर्माण कार्यों और मानस खंड में विभिन्न कार्यों में उनकी आवश्यकता को बताते हुए 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया है।
उत्तराखंड शासन के पीडब्लूडी सचिव पंकज पांडेय के आदेश से जारी सेवा विस्तार आदेश में कहा गया है कि प्रमुख अभियंता के पद पर अस्थाई नियुक्ति होने अथवा 6 माह तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया है।इसमें दीपक कुमार यादव के सेवा विस्तार को विशेष परिस्थितियों में और अपवाद स्वरूप मानते हुए कहा गया है कि इसको भविष्य के लिए किसी अन्य प्रकरण में दृष्टांत नहीं माना जाएगा।
सरकार ने अपनी आदेश में यह भी उल्लेखित किया है कि 6 माह से भी पहले यह कार्यकाल समाप्त हो सकता है लेकिन इसके लिए एक माह की लिखित सूचना अथवा इसके बदले में वेतन और भत्ते देकर इस अवधि को भी घटाया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें