क्वारब में मलबा बना मुसीबत: खतरे के बीच आवाजाही, अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर जाम में फंसे रहते हैं वाहन
क्वारब में पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। लगातार गिर रहा मलबा यहां मुसीबत का कारण बन रहा है। खतरे के बीच आवाजाही हो रही है। बृहस्पतिवार को भी भू-स्खलन के बीच यातायात को रोक-रोक कर संचालित किया गया।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। लगातार गिर रहा मलबा यहां मुसीबत का कारण बन रहा है। खतरे के बीच आवाजाही हो रही है। बृहस्पतिवार को भी भू-स्खलन के बीच यातायात को रोक-रोक कर संचालित किया गया। इस कारण जाम में वाहन फंसे रहे और यात्रियों ने परेशानी झेली। इधर, डीएम और एसएसपी ने मौके पर तैनात अधिकारियों को स्थिति की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
क्वारब में अगस्त से पहाड़ी लगातार दरक रही है। इस कारण कुमाऊं के तीन जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित है। भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण रात आठ से सुबह छह इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की गई है।
पिछले सप्ताह मौके पर कुछ पुलिस कर्मियों की ओर से पैसे लेकर वाहनों को आवाजाही कराने की शिकायत पर एसएसपी ने ने एक सिपाही को लाइनहाजिर भी किया था।इधर, एनएच खंड के ईई महेंद्र कुमार ने बताया कि क्वारब में यातायात का संचालन लगातार किया जा रहा है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें