परिवहन निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा, मुख्यालय ने जारी किया आदेश
महंगाई भत्ते की ये दरें एक जनवरी 2024 लागू मानी जाएंगी। सभी को जनवरी 2024 से अप्रैल 25 तक के भत्ते का एरियर भुगतान किया जाएगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ गया है। इस संबंध में मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है।परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि महंगाई भत्ते की ये दरें एक जनवरी 2024 लागू मानी जाएंगी। सभी को जनवरी 2024 से अप्रैल 25 तक के भत्ते का एरियर भुगतान किया जाएगा। मई माह से महंगाई भत्ता वेतन व पेंशन का हिस्सा बन जाएगा। आपको बता दें कि लंबे समय से परिवहन कर्मी महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे थे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
