मगरमच्छ के हमले के बाद लापता किशोर का तीसरे दिन मिला शव, परिवार में मचा कोहराम; ऐसे हुआ था हादसा
नानकमत्ता में तीन दिन पहले मगरमच्छ के हमले के बाद लापता किशोर का क्षत-विक्षत शव शनिवार को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जीत गौडी गांव के समीप देवहा नदी में उतराता मिला। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नानकमत्ता में तीन दिन पहले मगरमच्छ के हमले के बाद लापता किशोर का क्षत-विक्षत शव शनिवार को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जीत गौडी गांव के समीप देवहा नदी में उतराता मिला। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक अगस्त को ग्राम गोला पीपल बरकीडाड़ी निवासी दलजीत सिंह (15) अपने बड़े भाई गुरुदेव सिंह और पिता बलकार सिंह के साथ पशुओं के लिए चारा काटने नानकसागर जलाशय के पास देवहा नदी के किनारे गया था। नदी किनारे घात लगाए बैठा मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दलजीत को जबड़े में दबाकर नदी के बीच लेकर लापता हो गया
वन विभाग, जल पुलिस, पुलिस व ग्रामीण लापता किशोर की तलाश में जुट गए। शनिवार दोपहर 12 बजे जीत गौडी गांव के समीप देवहा नदी में किशोर का क्षत-विक्षत शव उतराता मिला।
जौलासाल वन क्षेत्र के रेंजर आरके टम्टा, जल पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाल मोटर बोट से बाली साहिब के तटबंध पर लाया गया। किशोर का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मां बलवंत कौर, बहन सोना कौर, गुरुदेव सिंह, चाचा कश्मीर सिंह व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि दलजीत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला में कक्षा सात में पढ़ता था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें