कई विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के बाद प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून में कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने बजट सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कराने की मांग की है। अल्मोड़ा में मीडिया को दिए एक बयान में विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि गैरसैंण में साल में दो सत्र होने चाहिए।
अगर गैरसैंण में सत्र होगा तो पहाड़ में सड़कों की कनेक्टिविटी सही होने के साथ ही आस पास के क्षेत्र का विकास होगा। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गैरसैंण के पक्षधर रही है। कांग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाना चाहती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि सत्र देहरादून की बजाय गैरसैंण में आयोजित हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
