अगले साल हज यात्रा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए अब 23 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है।
हज यात्रा-2025 के लिए आवेदन करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें हज समिति ने आवेदन के लिए 23 सितंबर तक एक और मौका दिया है। उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद ने बताया, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन आवेदनपत्र भरने के लिए नौ सितंबर की तिथि निर्धारित की थी। निर्धारित तिथि तक राज्य से 577 लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार 586 आवेदन कम प्राप्त हुए हैं।
आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए अब 23 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है। बताया, 2024 में यात्रियों को हज के दौरान परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था। साल 2025 में असुविधाओं से बचने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई से पत्राचार किया जा रहा है।
हज यात्रा के लिए अब तक चार-चार लोगों के ग्रुप बनते थे जो अब पांच-पांच के बनेंगे और इनमें दो बच्चे भी शामिल हो सकेंगे। बिना मेहरम की महिलाओं के लिए 45 से 60 साल तक आयु सीमा रखी गई है। इसके साथ ही मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें