उत्तराखंड में दस्तक, गुजरात का तीर्थ यात्री कोरोना संदिग्ध, एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर ने दी सलाह
उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में कोरोना के तीन संक्रमित रिपोर्ट किए गए हैं। जिनमें से एक गुजरात का तीर्थ यात्री संदिग्ध मिला है। फिलहाल, जांच चल रही है।
ऋषिकेश एम्स में कोरोना के तीन संक्रमित रिपोर्ट किए गए हैं। जिनमें गुजरात का एक तीर्थ यात्री कोरोना संदिग्ध भी शामिल है। जिसकी एम्स में जांच की जा रही है। एम्स निदेशक ने कोरोना से सचेत रहने की सलाह दी है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एम्स प्रशासन ने एतिहात लागू किए हैं। एम्स प्रशासन ने बताया कि तीन मरीज कोराना संक्रमित पाए गए थे। जिनमें एक को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। जबकि एक एम्स की चिकित्सक हैं, जिन्हें अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। वहीं बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहा गुजरात का एक तीर्थ यात्री कोरोना संदिग्ध पाया गया है। जिसकी एम्स में जांच चल रही है।
एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यदि किसी को ज्यादा खांसी या बुखार की शिकायत है तो वह जांच करा लें। निदेशक प्रो.मीनू सिंह ने कहा कि यह वेरिएंट अधिक गंभीर तो नहीं है लेकिन यदि किसी को पहले से शूगर, हार्ट संबंधी बीमारी, हाइपर टेंशन जैसी बीमारी है तो वह लोग अपनी जांच कराएं और देखरेख में रहें। प्रो. मीनू ने कहा कि एम्स के पास पर्याप्त संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
