*चार धाम यात्रा मार्ग पर किये गए अस्थाई अतिक्रमण पर चला दून पुलिस का डंडा*
*पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम ने यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध की कार्रवाई*
*पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कुल 14 अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए वसूला गया ₹ 8750/- का जुर्माना*
*एसएसपी देहरादून द्वारा चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन हेतु यात्रा मार्ग पर अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये है निर्देश*
*कोयवाली ऋषिकेश*
वर्तमान में जारी चार धाम यात्रा के दृश्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चार धाम यात्रा मार्ग के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 15 मई 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा नगर निगम ऋषिकेश एवं तहसील प्रशासन ऋषिकेश के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर श्यामपुर फाटक से नटराज चौक तक श्यामपुर, गुमानीवाला, अमित ग्राम, गौरा देवी चौक,
नटराज चौक आदि स्थानों पर चार धाम यात्रा मार्ग के किनारे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के साथ- साथ सड़को किनारे रेहड़ी/फड़/ठेली वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 14 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए ₹8750 /- संयोजन शुल्क वसूल किया गया|
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें