*अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डण्डा।*
*यूजेवीएनएल, प्रशासन तथा पुलिस टीम के संयुक्त अभियान से आसन बैराज से कुल्हाल ग्राम तक शक्ति नहर के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।*
*अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर प्रशासन की टीम की सहायता से उन्हें हटाने हेतु दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है*
*कोतवाली विकासनगर:*
आज दिनांक 29.12.2023 को कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत आसन बैराज से ग्राम कुल्हाल तक शक्ति नगर के किनारे यूजेवीएनएल की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण (मकान/दुकान) को यूजेवीएनएल, प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया।
अतिक्रमण की जद में आए मच्छी बाजार कुल्हाल, मंदिर और मदरसा सहित लगभग 106 अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर हटाया गया ।
अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम विकासनगर, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, यूजेवीएनएल के अधिकारी/कर्मचारी एवं थाना विकासनगर/सहसपुर/थाना सेलाकुई की पुलिस फोर्स, एक प्लाटून पुरूष पीएसी तथा एक प्लाटून महिला पीएसी बल मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें