डी०आई०जी०/एस०एस० पी० देहरादून ने पेश की मानवता की मिसाल। बुज़ुर्ग महिला फ़रियादी की फरियाद सुन दिया मदद का आश्वासन, भारी बारिश के बीच खुद बुज़ुर्ग महिला को गाड़ी की व्यवस्था कर उनके घर तक पहुंचाया।*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर महोदय के प्रतिदिन कई लोग अपनी कई प्रकार की शिकायतें लेकर आते हैं । जिनकी सभी संभावित विधिक मदद भी रोज़ की जाती है।
अपनी समस्याएं व शिकायतें लाने वालों में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति होते हैं और कई बुजुर्ग व्यक्ति भी कई बार मदद की दरकार लेकर DIG/SSP देहरादून महोदय के पास आते हैं ।
पुलिस ड्यूटी के साथ पुलिस का एक बार फिर मानवीय रुप देखने को मिला जब आज एक बुजुर्ग महिला उनके पास मदद मांगने आई। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ना सिर्फ उनकी मदद की बल्कि भारी बारिश में एसएसपी ने उनको सरकारी गाड़ी से घर पहुंचाया। वहां मौजूद जिसने भी यह दृश्य देखा वह डी आईं जी/एसएससी देहरादून के कायल हो गए। मदद का भरोसा मिलने पर जब बुजुर्ग महिला ने महोदय के पैर छूने की कोशिश तो DIG/SSP देहरादून ने उन्हें अपनी माँ के समान बताते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया गया। साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया कि उसकी हर संभव मदद की जाएगी।
साथ ही बुज़ुर्ग महिला के थाने से सम्बंधित थानाध्यक्ष को स्वयं फोन करके उन्हें बुज़ुर्ग महिला की हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित भी किया गया। जहाँ गलत करने वालों के विरुद्ध महोदय का कड़ा रुख देखने को मिलता है वहीं वो हर फ़रियादी की हर सम्भव सहायता करने के लिये हमेशा तत्पर भी रहते हैं।
बुज़ुर्ग महिला द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें