साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, टिकट बुकिंग का झांसा देने वाली 28 वेबसाइट कराईं बंद
इस साल अप्रैल माह की शुरुआत में आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से हेली बुकिंग खोली गई थी। चंद मिनटों में ही हजारों टिकट बुक हो गए थे। इसी के साथ साइबर ठग भी सक्रिय हो गए थे।
श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग का झांसा देने वाली 28 वेबसाइटों को साइबर थाना पुलिस ने बंद कराया है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा साइबर थाने में बनी टीम भी लगातार ऐसी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज की निगरानी कर रही है। इसके तहत भी कई वेबसाइटों को बंद कराया गया है।
बता दें कि इस साल अप्रैल माह की शुरुआत में आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से हेली बुकिंग खोली गई थी। चंद मिनटों में ही हजारों टिकट बुक हो गए थे। इसी के साथ साइबर ठग भी सक्रिय हो गए थे। शुरुआत में ही लोगों को ठगने का प्रयास किया गया। इसके मद्देनजर साइबर थाना पुलिस ने एक मुकदमा भी दर्ज किया, जिसमें सभी वेबसाइटों का विवरण दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके अलावा एक विशेष टीम भी साइबर थाने में बनाई गई हैयह टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया कि करीब एक माह के भीतर कुल 28 वेबसाइटों को बंद कराया गया है। जबकि, पिछले साल 62 वेबसाइटों को बंद कराया गया था। वर्ष 2023 में भी करीब 30 वेबसाइट को साइबर थाना पुलिस ने बंद कराया था।
मोबाइल नंबर लिखी वेबसाइट फर्जी
सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया कि लोगों को हेली बुकिंग के मामले में सचेत होने की जरूरत है। बुकिंग केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट से की जा रही है। इस वेबसाइट पर किसी प्रकार का कोई मोबाइल नंबर या फोन नंबर दर्ज नहीं किया गया है।
न ही किसी के पास आईआरसीटीसी से फोन आता है। सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है। जबकि, फर्जी वेबसाइट इससे मिलती जुलती होती हैं, जिनके पेज पर मोबाइल नंबर लिखा होता है। ताकि, लोग झांसे में आकर इन मोबाइल नंबरों पर कॉल करें। इसी का फायदा साइबर ठग उठाते

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
