National news

Big breaking :-CTET 2023 : CBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत खास बातें

 

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी जुलाई 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई सत्र में शामिल होना चाहते हैं वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2023 है। फीस सब्मिट करने की अंतिम तिथि 27 मई 2023 है। सीबीएसई सीटीईटी जुलाई सत्र का आयोजन जुलाई से अगस्त के बीच किया जाएगा। जल्द ही इसकी सही तिथियां जारी कर दी जाएंगी। आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एप्लाई फॉर सीटीईटी जुलाई 2023 के नाम से लिंक वेबसाइट पर दिखने लगा है। इस पर क्लिक करने पर सीटीईटी जुलाई 2023 का रजिस्ट्रेशन पेज खुल रहा है।

 

 

 

 

परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा। यानी अगर उम्मीदवार की अपनी पसंद के शहर में एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द करना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शहर का चुनाव सीटीईटी जुलाई 2023 आवेदन के दौरान करना होगा।आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

 

 

 

जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस –
जनरल व ओबीसी
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये
दोनों पेपरों के लिए – 1200 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 500 रुपये
दोनों पेपरों के लिए – 600 रुपये

आवेदन का डायरेक्ट लिंक

सीटीईटी दिसंबर 2022 में 9.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे। पेपर-1 में 17,04,282 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 14,22,959 परीक्षा में बैठे और इनमें से 5,79,844 पास हुए। पेपर 2 में 15,39,464 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 12,76,071 परीक्षा में बैठे और इनमें से 3,76,025 पास हुए। सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी

 

 

 

नोटिफिकेशन का लिंक

सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।

सीटीईटी की मान्यता अब आजीवन के लिए कर दी गई है।

CTET जुलाई 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
– सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।
– एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
– आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top