रामनगर में गश्त कर रहे वनकर्मी पर मगरमच्छ ने किया हमला।
-विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले ढिकाला रेंज के सर्फदुली क्षेत्र में गश्त के दौरान रामगंगा नदी को पार कर रहे वनकर्मी पर मगरमच्छ ने किया हमला मगरमच्छ से लड़ते हुए योद्धा वनकर्मी ने बचाई अपनी जान,पर हुआ गंभीर रूप से घायल।
रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में गस्त कर रहे एक वन दरोगा पर नदी पार करने के दौरान मगरमच्छ ने हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया,घायल वनकर्मी को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्पदुली रेंज के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह 55 वर्षीय वन दरोगा अब्दुल सलाम चार अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर निकले थे
उन्होंने बताया कि इसी बीच खिनानौली बीट के समीप सभी कर्मचारी गस्त करने के लिए रामगंगा नदी पार करने के लिए नदी को पार कर रहे थे,इसी बीच अचानक मगरमच्छ ने अब्दुल सलाम पर हमला बोल दिया, मगरमच्छ के हमले के बाद उक्त कर्मचारी ने शोर मचाते हुए मगरमच्छ से अपने आप को छुड़ाने के लिए संघर्ष भी करता रहा,
शोर मचाने पर साथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी अब्दुल सलाम को मुश्किल मगरमच्छ से छुड़ाया, लेकिन तब तक मगरमच्छ द्वारा अब्दुल सलाम के शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था, घायल वन दरोगा को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया रेंज अधिकारी ने बताया कि घायल बनकर्मी का उपचार चल रहा है तथा उसकी हालत में सुधार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें