संभलकर! नैनीताल में पर्यटकों को निशाना बना रहे अपराधी, पुलिस ने एक को दबोचा; तब सामने आया सच
नववर्ष की भीड़ के बीच नैनीताल में कई पर्यटकों के मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया है। उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पर्यटकों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
शहर में नववर्ष की भीड़ के बीच कई पर्यटकों के मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने सादे कपड़ों में गश्त कर एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया है। उसके पास तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पहली जनवरी को शहर में पर्यटकों की भीड़ के बीच पंत पार्क में कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए।
अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
पर्यटकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मगर चोरों का कुछ पता नहीं लगा। बुधवार देर शाम मस्जिद तिराहा निवासी युवती ने उसका मोबाइल चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दी तो पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें