*एसएसपी दून की सख्ती के आगे घुटने टेकते अपराधी*
*जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की 08 घटनाओं का दून पुलिस ने किया अनावरण*
*घटनाओ को अंजाम देने वाला शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न घटनाओं में चोरी की गई लगभग 09 लाख रू0 की ज्वैलरी हुई बरामद*
*शादी/ब्याह में हलवाई का कार्य करता है अभियुक्त, काम की तलाश में जगह-जगह घूमते हुए किया करता था बन्द घरों की रैकी*
*नशे का आदी है गिरफ्तार अभियुक्त, नशे की लत के कारण रहता है परिवारजनों से दूर, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये देता था घटनाओं को अंजाम।*
*कोतवाली ऋषिकेश*
दिनाक: 28-10-25 को वादी श्री महेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम असैना 16 परिवार थाना ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर तहरीर दी कि वो अपने परिवार के साथ शहर से बाहर घूमने गये थे, जब वे वापस अपने घर आये तो उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के अन्दर आलमारी से सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0सं0 – 498/2025 धारा 305(ए) बीएनस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम तथा एसओजी टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये/जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 30-10-25 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गोल चक्कर, आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त राम अवतार उर्फ सोनू पुत्र मंगल रजक निवासी गाँव कदुवा पडारिया छत्रपुर मध्यप्रदेश (उम्र 30 वर्ष) को उक्त घटना में चोरी की गई ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो मूल रूप से ग्राम कदूण थाना क्षत्रपुर जिला क्षत्रपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है तथा वर्ष 2008 से ऋषिकेश में रह रहा है तथा शादी विवाह मे हलवाई का कार्य करता है। अभियुक्त ने बताया कि वो नशे का आदि है, जिस कारण घर में किसी से अभियुक्त की नहीं बनने की वजह से वो अपने गावं/घर नहीं जाता है तथा बनखण्डी क्षेत्र में एक किराये के मकान में अकेले रहता है तथा पकडे जाने के डर से समय समय पर अपना रहने का ठिकाना बदलता रहता है।
अभियुक्त पेशे से हलवाई है तथा स्थानीय शादी/विवाह में हलवाई का कार्य करता है तथा काम की तलाश में इधर उधर घूमने के दौरान उसके द्वारा रैकी करते हुए बंद घरों को चिन्हित किया गया जाता है तथा मौका मिलते ही ऐसे घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए प्राप्त सामान को अपने किराये के मकान में छिपा कर रखता है, जिनमें से थोडा-थोडा सामान बेचकर वो अपना खर्चा चलाता है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। आज भी अभियुक्त उक्त घटना में चोरी किये गये सामान में से ज्वैलरी को बेचने का प्रयास कर रहा था, पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके बनखण्डी स्थित किराये के मकान से 07 अन्य घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- राम अवतार उर्फ सोनू पुत्र मंगल रजक निवासी गाँव कदुवा पडारिया छत्रपुर मध्यप्रदेश (उम्र 30 वर्ष)
*बरामदगी:-*
08 अलग अलग मुकदमों से संबंधित ज्वैलरी *(अनुमानित मूल्य लगभग 09 लाख रू0)*
*आपराधिक इतिहास:-*
01: मु0अ0स0- 498/25, धारा 105(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस चौकी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश ।
02: मु0अ0स0 172/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस चौकी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश ।
03: मु0अ0स0 308/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस चौकी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश
04: मु0अ0स0 453/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस चौकी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश ।
05: मु0अ0स0 116/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस थाना रायवाला
06: मु0अ0स0 135/25, धारा 305(ए). 331(2) बीएनएस थाना रायवाला ।
07: मु0अ0स0 96/25, धारा 305(ए). 331(4) बीएनएस थाना रायवाला।
08: मु०अ०सं० 63/25 धारा 303(2), 331(4) बी एन एस
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 विनय शर्मा
2- उ0नि0 सुमित चौधरी
3- का0 सुमित
4- का0 मनमोद राणा
*टीम एसओजी देहात*
1- उ0निरी0 चिंतामणि मैठाणी
2- कां0 नवनीत
3- कां0 मनोज
4- कां0 सोनी
5- कां0 शीशपाल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
 


 
											 
																								

 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									